*श्री राजकुमार गुप्ता जी की जयंती के अवसर पर गरीबों बच्चों को वस्त्र एवं छात्रवृत्ति प्रदान की गई **
श्री राजकुमार गुप्ता जी की जयंती के अवसर पर 196/2 बसंत बिहार, उनके निवास स्थान पर सेवा कार्य किया गया! आचार्य आदिदेव ब्रह्मचारी जी की गरिमामयी उपस्थित मे जयंती के उपलक्ष्य मे सेवाकार्य का आरंभ किया गया इस अवसर पर श्री राजकुमार गुप्ता जी की धर्मपत्नी श्रीमती भगवती गुप्ता ‘मधुश्री’ जी उपस्थित थी और उनका परिवार साथ ही जगदीश बाबला जी जो कि पर्यावरणविद, समाजसेवी और साहित्यकार है उपस्थित थे इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रभु का कीर्तन किया गया दीप प्रज्वलित कर गुरूदेव जी के चरणो मे सभी ने प्रणाम किया उसके पश्चात सर्वप्रथम जगदीश बाबला जी ने वहाँ उपस्थित सभी बच्चो को संबोधित करते हुऐ अपने जीवन का उदाहरण देकर बताया कि किस तरह श्रेष्ठ जनो का सानिध्य मिलने पर कोई भी मेहनती और सच्चा इंसान कुछ भी पा सकता है जैसे उन्होंने सुविधाओं की कमी और संघर्ष पूर्ण जीवन होने पर भी अपनी मेहनत और प्रयासों से दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हुऐ और आज इस मुकाम पर पहुंचे बच्चो को उन्होने प्रोत्साहित करते हुऐ समझाया मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल करना मुश्किल नही है । इसके बाद श्रीमती भगवती गुप्ता मधुश्री ने बच्चों को सम्बोधित किया और अपने पूरे जीवन काल मे श्री राजकुमार गुप्ता जी द्वारा किये गये सद्कार्यों के विषय मे बताया कि किस तरह वो हमेशा ऐसे बच्चो की मदद करते रहे है जो अभावग्रस्त हो परंतु मेहनती और कुछ करने का जज्बा उनमे होना चाहिए । इस सेवा कार्य के दिन श्रीमती भगवती गुप्ता मधुश्री जी ने कहा कि श्री राजकुमार गुप्ता जी की जयंती वाले दिन से हर वर्ष आज ही के दिन कुछ बच्चो को जो अभावग्रस्त है उन्हें छात्रवृत्ति दी जायेगी जिसको एकमुस्त धनराशि के रूप मे दो किस्तो मे दी जायेगी छ: महीने बाद बच्चे की प्रगति देख कर ही उसे दूसरी किस्त प्रदान की जायेगी । इस वर्ष तीन मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति के लिये चुना गया थानो निवासी कु. प्रिया , देहरादून निवासी अर्पित एंव उसके छोटे भाई को जो कि श्री गुरूराम राय पब्लिक स्कूल के छात्र है । श्री भगवती गुप्ता मधुश्री जी के वक्तव्य के बाद आचार्य आदिदेव ब्रह्मचारी जी ने बताया कि अभाव ग्रस्त व वंचितों की सेवा करना प्रभु की सबसे बड़ी सेवा है और गुप्ता परिवार इस पुण्य कार्य मे सदैव आगे रहा है श्री राजकुमार गुप्ता जी सदैव अपने जीवन काल मे मानव सेवा को ही प्रमुखता देते थे! सब के वक्तव्यो के पश्चात तीनो बच्चों को छात्रवृत्ति एवं अध्ययन सामग्री वितरित की गई उसके बाद विजयश्री वंदिता के साथ आये दिव्य विहार रायपुर रोड बस्ती के शिवम, शुभम, खुशबू सैनी , व खुशबु को बहुत ही खूबसूरत पोशाकें भेट की गई ये सभी सम्मान बच्चो को श्रीमती भगवती गुप्ता मधुश्री जी द्वारा एवं उनके सुपुत्र डॉ0 संजीव राज गुप्ता एंव पुत्रवधू द्वारा और उनके पोते द्वारा प्रदान किया गया इसके बाद वहां उपस्थित बच्चो को स्वादिष्ट भोजन कराया गया! पूरे कार्यक्रम मे सभी ने मास्क एवं उचित दूरी का पालन किया ।




More Stories
38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
सचिवालय में यूएन विमेन इण्डिया (UN Women India) के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी में आयोजित ज्ञान महाकुंभ “भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया