प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। जिन परियोजनाओं का पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे उनमें दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर भी शामिल है। इसका निर्माण करीब 8300 करोड़ रुपये की लागत से होगा। इसके बनने से दिल्ली-देहरादून के बीच यात्रा करने वालों को सफर में सहूलियत होगी। कहा जा रहा है कि इस हाइवे के बनने से 6 घंटे का सफर महज ढाई घंटे में तय हो जाएगा। हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली, यमुनानगर, बागपत, मेरठ और बड़ौत से कनेक्टिविटी के लिए 7 प्रमुख इंटरचेंज होंगे।
More Stories
अमित शाह ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह के अवसर पर देवभूमि उत्तराखण्ड को नमन करते हुए कहा कि यह केवल डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड का ही समारोह नहीं है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की