*****
पृथ्वी
******
गोल सी मोल सी
है जिसकी छवि
जिसका रूप रंग
अंग अंग हर ढंग
रवि से खिलता है
वो चांद सी चमकती है
वो अपनी पृथ्वी है
सब ग्रहों में श्रेष्ठ है
सर्वश्रेष्ठ है
गोरी है सांवली है
हरि है भूरी है
माटी फूल
पाती वनस्पति है
गोल सी मोल सी
है जिसकी छवि
जहाँ चमकता रवि
गोल है मोल है
पर अनमोल है
जीवन है इसमें
जल है इसमें
वायु है इसमें
देखा है क्या
इतना
खूबसूरत और किसी मे
पर पहुंचा रहा अधिकाँश
इन्शान इस पर ठेस
कौन है वो राक्षस भेष
जो कर रहा पृथ्वी की
हवा पानी गन्दी
जीवन कर रहा शून्य
क्या मिल सकता है उसे
किसी जन्म में पुण्य
जो कर रहा शून्य
क्या मिल सकता है
उसे किसी जन्म में पुण्य
जो कर रहा
पृथ्वी में जीवन शून्य ।
रचना ………शैलेन्द्र जोशी
More Stories
सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान में जुटे समस्त बचाव दल को अपनी शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव डॉ.पी के मिश्रा एवं सचिव गृह मंत्रालय, भारत सरकार अजय भल्ला ने आज सिलक्यारा, उत्तरकाशी में टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया
धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से कनिष्ठ सहायक के पद पर चयनित 16 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए