*एल एन एम क्लब देहरादून द्वारा तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया*
*देहरादून।* *एल एन एम क्लब देहरादून ईलाइट उड़ान द्वारा तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर में मुख्य अतिथि डा. रश्मि त्यागी रावत रही। विशिष्ट अतिथि साधना शर्मा जी रही। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्जवलित करा कर शिव पार्वती नृत्य से कि गई । इस अवसर में अध्यक्षा सुरभि राजवंशी ने सुन्दर शब्दों से सभी का स्वागत किया। प्रभा ने मंच का संचालन किया सभा में प्रतिभा , गीता कपूर, विजपा, शशि भाटिया उषा जी सचिवा, अनिता शर्मा कोषाध्यक्ष शालू शर्मा एवं सभी एल एन एस उपस्थित रहीतीन प्रतियोगिता रखी गई तीज सुन्दरी, नृत्य प्रतियोगिता एवं गाना प्रतियोगिता जिसमें विनर रही प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
More Stories
अमित शाह ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह के अवसर पर देवभूमि उत्तराखण्ड को नमन करते हुए कहा कि यह केवल डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड का ही समारोह नहीं है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की