*एल एन एम क्लब देहरादून द्वारा तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया*
*देहरादून।* *एल एन एम क्लब देहरादून ईलाइट उड़ान द्वारा तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर में मुख्य अतिथि डा. रश्मि त्यागी रावत रही। विशिष्ट अतिथि साधना शर्मा जी रही। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्जवलित करा कर शिव पार्वती नृत्य से कि गई । इस अवसर में अध्यक्षा सुरभि राजवंशी ने सुन्दर शब्दों से सभी का स्वागत किया। प्रभा ने मंच का संचालन किया सभा में प्रतिभा , गीता कपूर, विजपा, शशि भाटिया उषा जी सचिवा, अनिता शर्मा कोषाध्यक्ष शालू शर्मा एवं सभी एल एन एस उपस्थित रहीतीन प्रतियोगिता रखी गई तीज सुन्दरी, नृत्य प्रतियोगिता एवं गाना प्रतियोगिता जिसमें विनर रही प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
More Stories
38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
सचिवालय में यूएन विमेन इण्डिया (UN Women India) के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी में आयोजित ज्ञान महाकुंभ “भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया