*अनगिनत सम्मानो से सम्मानित कमलेश कमल जी को मिला विष्णु प्रभाकर सम्मान* अन्य 4 लोग भी इस सम्मान से सम्मानित
नई दिल्ली।
इस वर्ष का प्रतिष्ठित
विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय सम्मान मिला 5 लोगो को, विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय सम्मान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाता है इस श्रृंखला मे इस वर्ष ये पुरस्कार पाँच लोगों को प्रदान किया गया। साहित्य के लिए यह सम्मान कमलेश कमल को मिला, कमलेश कमल जी ने साहित्य एवं भाषा-विज्ञान के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये है । उनकी पुस्तकें देश विदेश मे पढ़ी जाती है । देश भर के विश्वविद्यालयों एवं प्रमुख संस्थाओं में हिंदी-भाषा के शुद्ध रूप को जितनी सहजता और सरलता से विधार्थियो तक पहुंचाया है उतनी सहजता से हिंदी का प्रसार कर पाना किसी के लिये सरल नहीं था । साथ ही, संघ लोक सेवा आयोग हेतु वे हिंदी और निबंध विषय की नि:शुल्क कक्षाएँ भी चलाते हैं।
कमलेश कमल के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के 04 अन्य लोगों को यह सम्मान दिया गया। इसमें अगला नाम डाॅ अनुभा पुंढीर का है। इन्हे समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए विष्णु प्रभाकर स्मृति सम्मान दिया गया। प्लास्टिक के विरोध में गाँव-गाँव और शहर-शहर में सघन अभियान चलाने वाली अनुभा जानी-मानी नृत्यांगना भी हैं लेकिन अपने गृह राज्य उत्तराखंड में प्लास्टिक के इस्तेमाल के विरोध में उन्होंने लाखों लोगों को अपनी संस्था की ओर से कपड़े के थैले मुहैया कराए। उनके प्रयास से असंख्य लोगों ने खुद को सदा के लिये प्लास्टिक से अलग थलग कर लिया।
इनके अलावा अहमदाबाद गुजरात के जनक दवे को पत्रकारिता के लिए, गांधीनगर के सीताराम बरोट ‘सत्यम’ को शिक्षा के लिए और दिल्ली की अपर्णा सारथे को कला के लिए विष्णु प्रभाकर स्मृति सम्मान दिया गया। जनक दबे ने जान जोखिम में डालकर युक्रेन के युद्धग्रस्त क्षेत्र की शानदार लाइव कवरेज की। इसी प्रकार, लेखन और अन्य प्रदर्शन कला के जरिए बच्चों को शिक्षित करने के क्षेत्र में सीताराम बरोट की भूमिका बहुत अहम है।
राष्ट्रीय स्तर का यह सम्मान गांधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा, नई दिल्ली और विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान, नोएडा द्वारा संचालित सन्निधि संगोष्ठी की ओर से दिया गया। पिछले दस सालों से सन्निधि संगोष्ठी द्वारा हरेक साल में दिसंबर में काका साहब कालेलकर और जून में विष्णु प्रभाकर की याद में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली पाँच-पाँच युवा-हस्तियों को काका साहब कालेलकर सम्मान और विष्णु प्रभाकर सम्मान से सम्मानित किया जाता है। ये सम्मान युवा हस्तियों में नैतिक ऊर्जा भरते हैं और युवाओं में उत्साह का संचार होता है। वे प्रोत्साहित होकर सृजन के नए आयाम रचते हैं।
इस अवसर पर जनसत्ता के मुख्य संपादक मुकेश भारद्वाज, श्री ज्ञानेन्द्र रावत, प्रभात प्रकाशन के निदेशक प्रभात कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के समापन पर विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान के मंत्री अतुल कुमार ने सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
सचिवालय में यूएन विमेन इण्डिया (UN Women India) के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी में आयोजित ज्ञान महाकुंभ “भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया