एसजीआरआर तालाब के छात्र हर्ष अग्रवाल का चयन स्टेट फिट इंडिया क्विज में एसजीआरआर तलाब सीबीएसी बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में एक मात्र स्कूल बन गया देशभर में जिसने यह गौरव हासिल किया है

देहरादून। एसजीआरआर तालाब ब्रांच देहरादून हर्ष अग्रवाल का चयन देश के प्रतिष्ठित स्टेट फिट इंडिया क्विज प्रतियोगिता के में हुआ है ।हर्ष अग्रवाल के इस चयन से एसजीआरआर तलाब सीबीएसी बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में एक मात्र स्कूल बन गया देशभर में जिसने यह गौरव हासिल किया है । लगभग उत्तराखंड के शीर्ष स्थान के 8 स्कूलों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था ,और भारत के 360 शीर्ष स्थानों के विद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। हर्ष अग्रवाल की इस उपलब्धि से विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता सिंह और सभी शिक्षकों ने बधाई प्रेषित की है। हर्ष की इस उपलब्धि से एसजीआरआर विद्यालय प्रशासन और तालाब ब्रांच भी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही है । .छात्रों में फिटनेस और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने फिट इंडिया क्विज-2021 से शुरू की है। इसमें भाग लेने वाले एक लाख माध्यमिक विद्यालयों से दो लाख छात्रों का पंजीकरण निशुल्क किया गया । राष्ट्रीय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता के विजेता विद्यालय को पुरस्कार स्वरूप 25 लाख व विजेता विद्यार्थी को 2.5 लाख रुपये की धनराशि दी जाती है। इस बार पंजीकरण की प्रकिया 30 सितंबर तक चली।
More Stories
सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान में जुटे समस्त बचाव दल को अपनी शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव डॉ.पी के मिश्रा एवं सचिव गृह मंत्रालय, भारत सरकार अजय भल्ला ने आज सिलक्यारा, उत्तरकाशी में टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया
धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से कनिष्ठ सहायक के पद पर चयनित 16 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए