एक हरेला ऐसा भी
*हरेले का लोक पर्व आने को है। हर जगह हरियाली छाई है सावन की, हरेला की धाद भी हर जगह लग रही है।इसी हरेला के बीच सोशल मीडिया में नरेंद्र कठैत जी प्रोफाइल फोटो में एक पेड़ की हरियाली दिखती है। यह पेड़ इसलिए भी खास है क्योंकि यह पेड़ चित्रकार बी मोहन नेगी जी ने साहित्यकार नरेंद्र कठैत जी को सप्रेम भेंट दिया है। जो आज भी उनके आँगन शोभा बढ़ा रहा है। यह तो सभी जानते हैं बहुआयामी प्रतिभा के धनी कलावन्त बी मोहन जी वनस्पति पेड़ पौधों जड़ी बूटी के भी अच्छे जानकार रहे । साहित्यकारो के बीच इसलिए बी मोहन जी वैध के नाम से प्रसिद्ध रहे। नरेंद्र कठैत जी ने डालै एक बिप्दा एक काव्य धारा में एक पेड़ के कटने के दृश्य पर एक गढवाली खंडकाव्य पूरा रचा है जो एक पेड़ की पीड़ा मार्मिक वर्णन एक अलग तरह लेखन पर्यावरण संरक्षण में जिसका कवर बी मोहन जी ने बनाया। तो कह सकते हैं हरेला की धाद के बीच सोशल मीडिया में एक हरेला ऐसा भी ।*💐🙏
More Stories
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर का नव निर्माण, सौंदर्यीकरण कार्य एवं ग्राम पंचूर बारात घर का लोकार्पण किया
नवनिर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल एवं पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण ली
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद भी साइकिलिंग कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया