- एक सुर और लय के बीच वो ऊँचे स्केल जाकर फिर अपनी स्केल पर आकर गाना अपने शैली अंदाज गायक है गढकिशोर जगदीश बकरोला !
- गढ़किशोर के नाम से प्रसिद्ध उतराखंडी लोकगायिकी के आधार स्तम्भ जगदीश बकरोला जी को सुनना भी सुखद है . जब भी बेडा परम्परा और ठेट पट्टदार शैली बाजूबंद गीतों की बात होगी तो जगदीश बकरोला जी का स्वर याद आयेगा ऐसे गीतों को गाने मे महारथ हासिल है तो वो सिर्फ जगदीश बकरोला जी ही है उनका अपना एक स्टायल है मोटी मर्दाना आवाज ठेट आवाज उनके गीत अपनी एक यूनिक शैली है और युगल गीत भी अपने तरीका उनका होता है एक सुर और लय के बीच वो ऊँचे स्केल जाकर फिर अपनी स्केल पर आकर गाना अपने शैली अंदाज गायक है जगदीश बकरोला !समाज और सरकार सभी लोकगायको एक तरह से इन्साफ नही दे पाता आज उत्तराखंड लोकगायिकी के आधार स्तम्भ गायक जगदीश बकरोला पर कही कोई हल्ला नही कही कोई सांस्कृतिक प्रोग्राम नही होते दिखते न किसी तरह पद्मश्री मांग उठाती को संस्था या पत्रकार दिखता है ,जगदीश बकरोला गढ़वाली गीत संगीत के आधार स्तम्भ गायक है लोकगायक चन्द्र सिंह राही जी खोज है गढकिशोर जगदीश बकरोला जी वही उनको गढ़वाळी संगीत में लाये , जगदीश बकरोला सबसे ज्यादा गढ़वाळी गीत ऑडियो रिकॉर्ड उनके ही नाम है और उत्तराखंड के रिकॉर्डिंग स्टूडियो में लोक तालों के पैर्टन को ढोलक तबले में लाने का श्रेय भी जगदीश बकरोला जैसे कलाकारों को जाता है, जगदीश बकरोला गीतों पर शोध और आकलन किया जाये तो आप पाएंगे बाजूबन्द , दूदाबुडी, राधाकंडी और पट्टदार शैली के लोकगीत और बेड़ा परम्परा के लोकगीतो को रिकॉर्ड और विस्तार देने वाला गायक जगदीश बकरोला एक तरह इन ठेट लोकगीतो प्रतिनिधि गायक है , जब भी दुनिया मे बेड़ा परम्परा के लोक गीतों अध्यन होगा तो तो जगदीश बकरोला गीत रिकॉर्ड में कहि लोकगीत रिसर्च करने वालो लोकगीत कहि शैली और लोक तालो पैर्टन मिलेगा ,लम्बे समय से लोक संगीत मे काम करने वाला रिदमिक गायक पहाड़ी किशोर कुमार गढ़ किशोर के नाम से लोकप्रिय जगदीश बकरोला के गीत औऱ रिदम के पैर्टन को फ्लो करते हुए कई कलाकार बने हैं आज उत्तराखंड में , लोक संगीत अलमोल हीरा धरोहर है जगदीश बकरोला ।
More Stories
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज आगामी 8-9 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया