February 7, 2025

Ajayshri Times

सामाजिक सरोकारों की एक पहल

लिटरेचर फेस्टिवल के समापन कार्यक्रम में सीएम धामी ने की शिरकत,

लिटरेचर फेस्टिवल के समापन कार्यक्रम में सीएम धामी ने की शिरकत, कहा- बुद्धिजीवी वर्ग हमारे पथ प्रदर्शक

देहरादून में आयोजित तीन दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल का समापन हो गया है. कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस मौके पर मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारे साहित्यकार और बुद्धिजीवी समाज को दिशा देने का काम करते हैं.

देहरादून: राजधानी देहरादून में आयोजित तीन दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल समापन कार्यक्रम के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे साहित्यकार और बुद्धिजीवी समाज को दिशा देने का काम करते हैं. वहीं हमारे ब्रांड एंबेसडर भी हैं. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाएंगे, पर्यटन क्षेत्र में भी देश में राज्य को पहचान दिलाएंगे.
मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि कपट रहित व्यवहार उत्तराखंड की पहचान है. हमारे युवा देश के भविष्य के निर्माता हैं, युवाओं को अपनी परंपराओं से जोड़ने का हमारा प्रयास है.मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव जग जाहिर है. उनके कुशल मार्गदर्शन में विकास की दृष्टि से प्रदेश के आने वाले 5 साल स्वर्णिम वर्ष होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बताया है. राज्य को विकास की दृष्टि से रजत जयंती वर्ष में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिये हम प्रतिबद्ध है.पढ़ें-चंपावत से CM पुष्कर सिंह धामी लड़ सकते हैं उपचुनाव, जानिए क्या हैं कारणपुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार ‘विकल्प रहित संकल्प’ के ध्येय वाक्य पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर तेजी से कार्य चल रहा है जल्द ही निर्माण कार्य पूरा होगा , जिससे देहरादून से दिल्ली की दूरी महज ढाई घंटे की रह जाएगी. कार्यक्रम में धामी ने उत्तराखंड आंदोलन पर आधारित वरुण गुप्ता की फिल्म ‘तिराहा’ के पोस्टर का भी विमोचन किया. इस अवसर पर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष, प्रसिद्ध लेखक व कवि प्रसून जोशी और फिल्म निर्माता निर्देशक अली अब्बास जफर ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने भी अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन सतीश शर्मा द्वारा किया गया.

Please follow and like us:
Pin Share

About The Author

You may have missed

Enjoy this blog? Please spread the word :)

YOUTUBE
INSTAGRAM