उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने किया गोर्खाली समाज के रेडियो स्टेशन का उद्घाटन
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने गोर्खाली समाज की ओर से शुरू किए गए रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह रेडियो देशभर के गोरखा समाज को एकत्रित करने का काम करेगा। गोरखा समाज और सैनिकों की शौर्य गाथाएं रेडियो के माध्यम से अब देश विदेश में सुनी जा सकेंगी।राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने गोर्खाली समाज की ओर से शुरू किए गए रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह रेडियो देशभर के गोरखा समाज को एकत्रित करने का काम करेगा। गोरखा समाज और सैनिकों की शौर्य गाथाएं रेडियो के माध्यम से अब देश विदेश में सुनी जा सकेंगी। रेडियो की संस्थापक मधु गुरुंग ने बताया कि रेडियो ऑन एयर होने के साथ मोबाइल पर गूगल स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकेगा।
घाम-छाया रेडियो स्टेशन देशभर में 90.0 एफएम पर सुना जा सकेगा। गूगल प्ले स्टोर से घाम छाया का एप भी डाउनलॉड किया जा सकता है। रेडियो स्टेशन का समय प्रात: 7 बजे से 11 बजे तथा सांय 5 बजे से 9 बजे तक रहेगा। इसका कार्यालय गोरखाली सुधार सभा गढ़ी कैंट में बनाया गया है। रेडियो घाम-छाया की स्थापना पत्रकार, लेखिका और सेवानिवृत्त ले.जनरल शक्ति गुरुंग की पत्नी मधु गुरुंग ने की है। मधु गुरुंग ने बताया कि रेडियो स्टेशन को ओएनजीसी से प्राप्त सीएसआर द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य नेपाली भाषा, संस्कृति, विरासत, इतिहास और गोरखाओं के पुराने लोकगीत और गीतों का संरक्षित करना है। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण, बालिका, युवा सशक्तिकरण, सामाजिक विकास, करियर परामर्श, वीर गाथा, नेपाली लेखक उनके काम को लेकर एक विस्तृत शृंखला है। इसके अलावा राष्ट्र निर्माण में गोरखाओं के योगदान को आमजन को अवगत कराना भी रेडिया स्टेशन का उद्देश्य है। रेडिया स्टेशन पर गोरखाली के साथ ही अंग्रेजी, अंग्रेजी, हिंदी, गढ़वाल, कुमाऊंनी, जौनसारी भाषा संस्कृति को प्रचारित करना भी है।
More Stories
अमित शाह ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह के अवसर पर देवभूमि उत्तराखण्ड को नमन करते हुए कहा कि यह केवल डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड का ही समारोह नहीं है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की