*डी०डी० पी०एस०ए० काउंसिल जूनियर एंड सीनियर गर्ल्स टेबल टेनिस टूर्नामेंट वैलहमस गर्ल्स स्कूल ने जीती*
*देहरादून।* दिनांक 26 सितंबर 2022 को द हेरिटेज स्कूल में डी०डी० पी० एम० ए० दी। काउंसिल जूनियर और सिनियर गर्ल्स टेबल ट्रेनिस श्रृंखला का फाइनल मैच’ द हेरिटेज स्कूल’ एवं ‘वेलहमस गर्ल्स स्कूल के बीच खेला गया । मैच का आरंभ, विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती पूजा वर्मा के संचालन द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने सभी फाइनलिस्ट का स्वागत कर उन्हे शुभकामनाएँ दी। इसके पश्चात् स्कूल काउंसलर (द हेरिटेज स्कूल), श्रीमती चारू चौधरी एवं विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी ने सभी प्रतिभागियों से परिचय कर उन्हे शुभकामनाएँ सर्वप्रथम जूनियर वर्ग का व्यक्तिगत फाइनल मैच द हेरिटेज स्कूलकी ओजस्वी उपाध्याय एवं वैलटमस गर्ल्स की शायला शर्मा के बीच खेला गया जिसमें ओजस्वी उपाध्याय 3-0 के सेंट स्कोर से विजय रहीं। वहीं सीनियर वर्ग का व्यक्तिगत मैच कार्तिकी मादिक एवं अणि गर्ग-प्वैसहमस गर्ल्स) के बीच खेला गया जिसमें कार्तिकी मादिक ने 3-1 के सेंट स्कोर से जीत हासिल की जूनियर वर्ग चैमपियशिप में वैलहमस गर्ल्स स्कूल ने द हेरिटेज स्कूल को 3-2 के सेंट स्कोर से हराकर ट्रॉफी अपने नाम करी। सीनियर वर्ग चैमपियशिप में वैलहमस गर्ल्स स्कूल 3-0 के
सेंट स्कोर से विजय रहा। प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेताओं को स्कूल काउंसलर श्रीमती चारू चौधरी एवं उप-प्रधानाचार्या द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई
More Stories
अमित शाह ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह के अवसर पर देवभूमि उत्तराखण्ड को नमन करते हुए कहा कि यह केवल डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड का ही समारोह नहीं है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की