बच्चों के वैक्सीनेशन पर अच्छी खबर! मार्च से 12 से 15 साल आयु वर्ग के बच्चे लगवा सकते हैं वैक्सीन

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच एक राहतभरी खबर है. देश में 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन पहले ही शुरू हो चुका है और अब मार्च तक 12 से 15 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर NTAGI यानी नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन की बैठक में जल्द फैसला हो सकता है.देश में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए पहले से ही वैक्सीनेशन प्रोग्राम काफी तेज गति से चल रहा है. ऐसे में सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द बाकी आयु वर्ग के बच्चों को भी वैक्सीन दी जाए ताकि कोरोना महामारी से लड़ाई में मजबूती मिल सके.वैक्सीनेशन तेज करने की तैयारीमार्च तक 15 से 18 उम्र के बच्चों का टीकाकरण पूरा होने की उम्मीद है जिसके बाद 12 साल से 15 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाता सकता है. इसके लिए वैक्सीन भी उपलब्ध हैं. 12 से 15 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन के लिए DCFI यानी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से मंजूरी मिल चुकी है. 15-18 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण हो जाने के बाद, सरकार मार्च में 12-15 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने के बारे में नीतिगत फैसला कर सकती है. उन्होंने बताया कि 12-15 वर्ष के आयु वर्ग में अनुमानित आबादी 7.5 करोड़ है.सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 15-18 साल के बच्चों को 3.45 करोड़ से ज्यादा पहली डोज दी जा चुकी हैं. भारत में कोविड वैक्सीनेशन कैंपेन पिछले साल 16 जनवरी को शुरू हुआ था.
More Stories
सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान में जुटे समस्त बचाव दल को अपनी शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव डॉ.पी के मिश्रा एवं सचिव गृह मंत्रालय, भारत सरकार अजय भल्ला ने आज सिलक्यारा, उत्तरकाशी में टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया
धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से कनिष्ठ सहायक के पद पर चयनित 16 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए