CBSE 10TH MINOR SUBJECT DATE SHEET: यहां चेक करें
17 नवंबर : पेंटिंग18 नवंबर : राई, गुरुंग, तमांग, शेरोआ, थाई20 नवंबर : उर्दू, पंजाब, बंगाली, तमिल, तेलुगू, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, उर्दू बी22 नवंबर : संस्कृत23 नवंबर : रिटेलिंग सेक्योरिटी, ऑटोमेटिव, इंट्रोडक्शन टू फाइनेंशियल मार्केट, टूरिज्म, ब्यूटी एंड वेलनेस, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेटर,बैंकिंग इंश्योरेंस, हेल्थ केयर, मल्टीमीडिया, AI, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर25 नवंबर : इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी27 नवंबर : NCC, बोड़ो, तेलगू, जपानी, मिजो, कश्मीरी, तंगखुल, भुटिया, बहासा मेलायु29 नवंबर : सिंधी, मलयालम, ओडि़या, असमी, कन्नड़1 दिसंबर : हिन्दुस्तानी म्यूजिक, एलिमेंट्स ऑफ बुककीपिंग6 दिसंबर : एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस7 दिसंबर : अरबी, तिब्बती, फ्रेंच, जर्मन, रूसी, फारसी, नेपाली, लिंबू, लेप्चा, कर्नाटक संगीत CBSE Class10 Term 1 Board Exam 2021-2022: ऐसा होगा पैटर्न
ऑब्टेक्टिव सवाल होंगे: प्रश्न पत्र मल्टिपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) पर आधारित होंगे. इसमें केस आधारित MCQs और रीजनिंग आधारित MCQs होंगे.अधिकतम अंक : 50परीक्षा का समय: 90 मिनटसिलेबस: पूरे सिलेबस का आधा हिस्सा
CBSE Class10 Term 2 Board Exam 2021-2022: ऐसा होगा पैटर्न
डिस्क्रिप्टिव सवाल होंगे: टर्म 2 का प्रश्न पत्र अलग फॉर्मेट में होगा. इसमें शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह के सवाल हो सकते हैं.अधिकतम अंक: 50परीक्षा की अवधि : 2 घंटेसिलेबस : बचे हुए 50% सिलेबस से सवाल होंगे.
More Stories
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज आगामी 8-9 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया