28 अगस्त को बुकनर्डस आयोजित कर रहा देहरादून में किताबों और लेखकों से जुड़ने का उत्सव
: देहरादून । ‘बुकनर्डस’ ने किताबों और लेखकों के जुड़ने की एक शानदार पहल करता रहा है। बुकनर्डस अपने तरीके से साहित्य जगत में एक क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। अगर इसकी शुरूआत के बारे में बात करें तो बुकनर्डस उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित एक साहित्यिक स्टार्टअप है, जिसकी स्थापना पुस्तक प्रेमी पति-पत्नी की जोड़ी रोहन और नेहा राज ने भारत और उसके बाहर पुस्तक प्रेमियों और लेखकों को जोड़ने के विजन के साथ की है। अगर हम इनके काम की बात करें तो बुकनर्डस टीम अपने पुस्तक अनुशंसा वीडियो, बुक क्लब इवेंट, पॉडकास्ट, लाइव सत्र और बहुत कुछ के माध्यम से पुस्तकों की दुनिया से सबसे से सबसे अच्छी सामग्री आपके लिए लाती है।
पिछले छह वर्षों में उत्तर भारत के सबसे बड़े लिट फेस्ट में से एक इंडिया रीडिंग ओलंपियाड द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ रीडिंग क्लब के लिए नामांकित होना उनकी कुछ उपलब्धियों में से एक है। प्रकाशन उद्योग में आधे दशक से अधिक समय तक लगातार नवाचार लाने के बाद, बुकनर्डस अब पाठकों और लेखकों के संपन्न समुदाय का पर्याय बन गया है। अपने वाचन समुदाय के माध्यम से, वे समझ गए हैं कि पाठक, लेखक और प्रकाशक क्या चाहते हैं।
बुकनर्डस ने 150 से अधिक ऑफलाइन मीटअप और साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं, पुस्तक लॉन्च की है और 250 से अधिक लेखकों की मेजबानी की है, जिसमें देवदत्त पटनायक, आनंद नीलकांतन, वीर सांघवी, जॉन के, एंडी ग्रिफिथ्स, मोइन मीर, मयंक शेखर, बिल ऐटकेन, विनीत बाजपेयी, केविन मिसाल और अन्य शामिल हैं।
देहरादून में एक छोटे से पुस्तक प्रेमी समुदाय के रूप में जो शुरू हुआ, वह अब एक आंदोलन में बदल गया है, जो पूरे भारत में पुस्तक प्रेमियों को जोड़ रहा है। उनका मिशन पढ़ने के लिए अपने प्यार को फैलाना है! इस बार बुक नर्ड ला रहा लिट् दंगल 3.0 के माध्यम से कवि लेखकों साहित्यकारों एक उत्सव जिसमे सभी लेखक अपनी साहित्यिक सफर की बात करेंगे। यह इवेंट कैफे लाटे जाखन देहरादून में 28 अगस्त 2022 को आयोजित होगा कार्यक्रम का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे का रहेगा।
More Stories
सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान में जुटे समस्त बचाव दल को अपनी शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव डॉ.पी के मिश्रा एवं सचिव गृह मंत्रालय, भारत सरकार अजय भल्ला ने आज सिलक्यारा, उत्तरकाशी में टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया
धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से कनिष्ठ सहायक के पद पर चयनित 16 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए