अजयश्री फाउंडेशन ने मनाया बसन्त पंचमी

देहरादून। अजयश्री फाउंडेशन ने सहस्त्रधारा रोड़ समीप एकता विहार स्थित अपने कार्यकाल में बसन्ती पंचमी में के अवसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ हुई। । इस अवसर में कवयित्री विजयश्री वन्दिता ने सरस्वती वंदना एवं गीतों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को बसन्तमय कर दिया। इस अवसर में शिवा मिश्रा ,श्रुति और महक , सामाजिक कार्यकर्ता देवेश्वरी नयाल ,फैशन डिजाइनर तान्या नयाल ने इस वक्त बसन्त पंचमी अवसर में महिलाओं आत्मनिर्भर बनने लिए कहा वो जल्दी महिलाओं इवेंट आयोजन भी करने वाली है। कार्यक्रम का संचालन देवेश्वरी नयाल एवं विजयश्री वन्दिता ने किया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अजयश्री टाइम्स फेसबुक पेज में किया गया। कार्यक्रम आयोजन अजयश्री फाउंडेशन ने किया।
More Stories
अमित शाह ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह के अवसर पर देवभूमि उत्तराखण्ड को नमन करते हुए कहा कि यह केवल डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड का ही समारोह नहीं है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की