बाल भवन देहरादून में बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया गया
देहरादून। बाल भवन देहरादून में बच्चों के साथ बाल दिवस 14 नंवबर 2022 मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व डीजी डॉ आई . एस पाल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश बाबला ने दीप प्रज्वलित किया। इस बाद बच्चों को बाल दिवस के विषय में जानकारी दी गई। इस अवसर बौद्धिक और क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
बाल दिवस का महत्व विषय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, चित्रकला प्रतियोगिता में पौधे एवं पेड़ हमारे मित्र विषय मे आयोजित हुई। म्यूजिकल चेयर रेस, रस्सा- कस्सी , लोकगीत सांस्कृतिक आदि आयोजन सम्पन्न हुए। साथ ही 15/11/2022 को विभिन्न जनपदों से आये प्रतिभागियों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आ आयोजन किया जायेगा। विजेताओं को राजभवन में महामहिम के हाथों सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में महासचिव पुष्पा मानस, मोहन खत्री,आनंद मणी, गुरु प्रसाद उनियाल, आनंद सिंह रावत, मधु बेरी उपाध्यक्ष, निर्मला बहल, सुनीता पांडेय,लीला राणा, अंज ग्वाड़ी,शकुंतला गोयल, कविता दत्ता, कुसुम कोठारी, रेनू असवाल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सचिवालय में यूएन विमेन इण्डिया (UN Women India) के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी में आयोजित ज्ञान महाकुंभ “भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर का नव निर्माण, सौंदर्यीकरण कार्य एवं ग्राम पंचूर बारात घर का लोकार्पण किया