*श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल ने मनाया धूम धाम से वार्षिकोत्सव*
*देहरादून।* देहरादून के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल तालाब ब्रांच के प्रांगण में वार्षिकोत्सव का दिनांक 12 /11/2022 को आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सी. बी. एस. सी. के क्षेत्रीय निर्देशक श्री रणवीर सिंह जी रहे *मुख्य अतिथि रणवीर सिंह जी ने कहा शिक्षको अभिभावकों छात्रों सम्बोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा जीवन सरल और साधरण बनिये जीवन मे सब कुछ मिलता चला जायेगा ।*
एजुकेशन मिशन के शिक्षा अधिकारी श्री विजय नौटियाल जी, श्रीमान विजय मोहन थपलियाल जी , श्रीमान मनोज जखमोला जी, प्रधानाचार्या श्रीमती कविता सिंह एवं जूनियर ब्रांच की इंचार्ज श्रीमती ललिता तेवतिया उपस्थित रही। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया तथा मनमोहक प्रस्तुतियां दी। प्राइमरी के विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी तथा सीनियर विद्यार्थियों द्वारा लगाया गया फेट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।
रिफ्रेशमेंट में रीमा गोयल मैंम डेकोरेशन मे रेखा मैंम प्राइमरी से रेखा रयाल, हेमलता मैंम ममता मैंम ने बहुत खूबसूरत तरीके से स्कूल को सजाया, छोटे छोटे बच्चो के कार्यक्रम को तैयार करने मे रुचिता चौहान, अमिता खन्ना, स्वाति मैंम, साधना पुंडीर, नीता मैंम इन सभी के प्रयास से कार्यक्रम बेहतरीन तरीके सम्पन्न हुआ।विद्यालय के
शिक्षक सन्दीप गुप्ता , सीवी जुयाल , रजनीकांत जी, रुपेश सिंह ने स्टेज से लेकर कार्यक्रम का पूरा प्रबंध देखा । कार्यक्रम की एंकरिंग स्क्रिप्ट रेखा काला मैम ने और प्रेस रिलीज एवं प्रबंध देखा रजनी मैम ने , लक्ष्मी खंडूरी, नीना ठाकुर , अलका बहुखंडी, नीमा आनंद ,सरोज,राखी रावत, मीनाक्षी लोहानी,सपना नेगी, सोनिका थपलियाल , कमलेश विजयश्री सभी मैम्स भी उपस्थित रही।
मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
Leave a Reply