अजयश्री फाउंडेशन ने मनाया अपना स्थापना दिवस इस अवसर नन्हीं कलियों पत्रिका हुआ विमोचन
देहरादून ।अजयश्री फाउंडेशन ने मनाया अपना स्थापना दिवस इस अवसर नन्हीं कलियां पत्रिका का हुआ विमोचन । अजयश्री फाउंडेशन के स्थापना दिवस समारोह और वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चो एवं बस्ती के बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए कार्यक्रम में स्माइलिंग डांस स्टार प्रतियोगिता भी आयोजित हुई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं तौर में महापौर नगर निगम देहरादून ,सुनील उनियाल गामा , पदमेंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी उत्तराखंड हंस फाउंडेशन , । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर में मौजूद रहे समाज आनंद प्रभा पत्रिका की सम्पादक, डॉ भगवती गुप्ता मधुश्री,प्रसिद्ध चित्रकार एवं कवि ज्ञानेंद्र कुमार, पर्यावरणविद एवं कवि जगदीश बावला , वरिष्ठ पत्रकार एवं उमा संस्था की अध्यक्ष साधना शर्मा ,गीतकार डॉ रणवीर सिंह चौहान, पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार कला साहित्य संस्कृति प्रसिद्ध गढ़वाली हास्य कलाकार घनानन्द घन्ना भाई, गीतकार एवं रंगकर्मी सतीश कालेश्वरी समाज सेवी अचिन गुप्ता समाजसेवी हिंदी युवा वाहिनी , प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी कार्यक्रम अध्यक्षता की भूमिका में रही रीता गोयल क्षेत्रीय मंत्री बृज मेरठ मण्डल ,मातृ मंडल सेवा भारती ,कोषाध्यक्ष भारतीय रेडक्रास*, सम्मान समारोह में संपूर्ण भारतवर्ष से साहित्य, शिक्षा, भाषा, कला, संगीत, संस्कृति, खेल, समाजसेवा, पत्रकारिता एवं शोध आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्वतजनों को भी इस अवसर में सम्मानित किया गया। जिसके लिए अजयश्री फाउंडेशन के निर्णायक मंडल द्वारा अपने अपने कार्यो क्षेत्रों में समर्पित भाव से कार्य करने वाले अलग अलग 6 लोगों को आमंत्रित सम्मानित किया गया ।आमंत्रित किया गया है। महेन्द्र सिंह रौतेला(शिक्षक)कु.भावना वर्मा (समाज सेवी ) आशीष चौहान जी (शिक्षक ) अनिल रावत जी(समाज सेवी ), वेस्ट वारियर्स के नवीन सडाना (समाज सेवी ) ,कुलबीर चन्नी ( शास्त्रीय गायिका ), कार्यक्रम में प्रसिद्ध नृत्यांगना प्रभा सलूजा, अजयश्री फाउंडेशन के क्रेटिव हेड अवनि शर्मा और अनुग्रह शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई,
अंत मे अजयश्री फाउंडेशन की चेयरमैन विजयश्री वन्दिता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।





More Stories
38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
सचिवालय में यूएन विमेन इण्डिया (UN Women India) के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी में आयोजित ज्ञान महाकुंभ “भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया