अजयश्री फाउंडेशन ने जारी किया नारी सम्मान का गीत जिसको लिखा है लेखक, शैलेन्द्र जोशी ने
देहरादून। अजयश्री फाउंडेशन ने अपना एक सम्मान गीत जारी किया जिसको लिखा कवि एवं लेखक शैलेन्द्र जोशी यह गीत मुख्यतः महारानी कर्णावती के कार्यो उल्लेख करते हुए नारियों जीवन को समर्पित किया है।यह कविता सिर्फ एक महारानी शौर्य गाथा भर नही है अपितु पुरुषवादी समाज में नारी की कार्य कुशलता का दर्शन है। अजयश्री फाउंडेशन अध्यक्ष विजयश्री वन्दिता ने बताया अजयश्री फाउंडेशन मुख्य उद्देश्य है बालिकाओ एवं नारियों आत्म सम्मान की आवाज उठाना इसी उद्देश्य के साथ बालिकाओं के सतत विकास के लिए अजयश्री फाउंडेशन काम कर भी रहा है। इस नारी सम्मान गीत के विमोचन के अवसर में अजयश्री के पदाधिकारि भी मौजूद रहे।
“देहरा से गंगनहर कर्णावती का जीवन दर्शन”
राजाओं का राज था
रानी कर्णावती का
राज चलाना महज
एक इत्तिफाक था ।
राजा के मर जाने में
सती हो जाती थी जब रानियां
राज महलों में नारी जीवन की
नही थी कोई विशेष कहानियां
था घुटन भरा जीवन बंद महलो में रानियों का
चौखट तक थे कदम आराम था कहानियों का
कोई उड़ान न थी जीवन की
इस हाल में भी जौहर दिखला गई
अपनी बुद्धि बल विवेक से
ऐसी नारियां इतिहास रचना सिखला गई
रानी थी राजा महीपतिशाह की
बस यही पहचान न थी कर्णावती
राजा के मर जाने पर
राज गद्दी में
अबोध पृथ्वी बैठाया
राजकाज से अंजान थी
बालक की पालक बन
कुशल राज चलाया
राजपाठ का पूरा जिम्मा
कर्णावती ने निभाया
देश दुनिया के राजाओं ने
रानी का लोहा माना था
कार्यकुशलता से कर्णावती ने
नारी को सशक्तिकरण समझाया
कूटनीति से दुश्मन की
सेना को धूल चटाई थी
युद्ध में रानी ने
मुगलों की नाक कटाई थी
रानी कर्णावती जग में
नाक कटी रानी कहलाई
कर्णपुर बसाया था
रानी ने दून घाटी में
राजपुर रिस्पना नदी में
पूरब पश्चिम नहर बनाई
नहर की आवो हवा से
खेती दून घाटी की लहराई
देहरा नहर देख अंग्रेजों ने
नहरों की तकनीक अपनायी
हरिद्वार से कानपुर तक
गंगनहर बनाई
उत्तर भारत की खेती
गंग नहर ने लहराई
सिंचाई हो या लड़ाई
रानी कर्णावती ने हर जगह
अपनी दूरदर्शिता दिखाई
गढ़वाल की कर्णावती ने एक नई राह
नहरों से देश की कृषि को सुझाई
देहरा से गंगनहर
बस एक नहर
भर की कहानी नही
मर्दो के राज में
औरत की वीरगाथा है
राजाओं के राज में थी
एक रानी ऐसी भी
रचना : शैलेंद्र जोशी
More Stories
सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान में जुटे समस्त बचाव दल को अपनी शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव डॉ.पी के मिश्रा एवं सचिव गृह मंत्रालय, भारत सरकार अजय भल्ला ने आज सिलक्यारा, उत्तरकाशी में टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया
धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से कनिष्ठ सहायक के पद पर चयनित 16 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए