December 11, 2023

Ajayshri Times

सामाजिक सरोकारों की एक पहल

*सरस मेले के आखिरी दिन दूनवासी खरीददारी के लिए उमड़ पड़े*

*देहरादून ।* दिनांक 16 अक्टूबर 2022 सरस मेले का आखिरी दिन दूनवासी खरीददारी के लिए उमड़ पड़े। सरस मेले में ग्राहकों द्वारा समूहों के उत्पादों की भारी खरीददारी हुई। सरस मेले का समापन समारोह विधायक कैंट श्रीमती सविता कपूर के द्वारा किया गया। एनआरएलएम ने महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर सरस मेले में अपर सचिव, ग्राम्य विकास विभाग आनन्द स्वरुप, सी.डी.ओ. सुश्री झरना कमठान, परियोजना निदेशक श्री आर सी तिवारी एवं डी.डी.ओ. श्री सुशील मोहन डोभाल की उपस्थिति में जनपद स्टाफ के 12, विकासखण्ड स्टाफ- 34, यूएसआरएलएम स्टाफ 10 एवं अन्य सहयोगी जिसमें संजय सिह, रीयल होस्ट, किशोर रावत, मीडिया प्रबंधक, रवि कान्त पाण्डेय, सरस मेला परामर्शदाता एवं डाॅ0 कंचन नेगी के द्वारा मंच संचालन में योगदान हेतु उन्हे मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीईओ यूएसआरएलएम के द्वारा इस वित्तीय वर्ष का द्वितीय मेला जनपद चम्पावत में लगाए जाने की घोषणा की गई। दिनां 06 से 16 अक्टूबर 2016 तक आयोजित मेले में कुल आय रु0 टोटल सेल अभी तक 1 करोड़ 75 लाख के लगभग अभी तक हुई मेले में एसएस shg 200 स्टॉल और प्राइवेट 48 स्टॉल लगाए गए जहां पर आज आखरी दिन जमकर खरीदारी की देहरादून के लोगों ने और करीब-करीब अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सेल दो करोड़ के पार पहुंच सकती है।

Please follow and like us:
Pin Share

About The Author

You may have missed

Enjoy this blog? Please spread the word :)

YOUTUBE
INSTAGRAM